बस की चपेट में आने से दंपती सहित तीन की मौत
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में कल बस की चपेट में आने से दम्पती और उनकी पुत्री की मौत हो गई।

श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में कल बस की चपेट में आने से दम्पती और उनकी पुत्री की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि देर शाम बलविंदर सिंह (35) अपनी पत्नी सर्वजीत कौर (34) और पुत्री अमनदीप कौर (12) के साथ मोटरसाइकिल से मिर्जेवाला से अपने घर चक 4-जेड लौट रहा था कि श्रीगंगानगर मिर्जेवाला मार्ग पर नगर परिषद की नंदीशाला के सामने अचानक एक बस ने उनके टक्कर मार दी। इससे बलविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सर्वजीत कौर और अमनदीप कौर घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां रात करीब 12 बजे अमनदीप कौर ने दम तोड़ दिया। सर्वजीत कौर को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया जहां तड़के उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।


