तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा 3 की मौत, 1 घायल
खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत भनपुरी इलाके में पिछले दिनों एक अनियंत्रित और तेज रप्तार ट्रक ने मोटर सायकिल में जा रहे परिवार को जोरदार ठोकर मारकर रौंद डाला

रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत भनपुरी इलाके में पिछले दिनों एक अनियंत्रित और तेज रप्तार ट्रक ने मोटर सायकिल में जा रहे परिवार को जोरदार ठोकर मारकर रौंद डाला। इसमें मौके पर ही परिवार के 3 सदस्यौें की मौत हो गई जबकि एक सदस्य अब भी घायल है। उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इन लोगों ने जिला प्रशासन को घटना के लिये जिम्मेदार बताते हुए नाराजगी जाहिर की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंदवारा में रहने वाला परिवार नंद कुमार मनहरे पत्नी रानी मनहरे एवं मासूम निखिल मनहरे की घटना में मौत हुई है। जबकि एक बच्ची खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला है जिसकी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। इस भीड़ ने चक्का जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी थी। बाद में मौके पर पुलिस ने जाम कर रहे गुस्साए लोगों को रास्ते से अलग किया और जाम खुलवाया। जानकारी सूत्रों के मुताबिक भनपुरी में प्राय: ट्रक हादसे सामने आते रहे है इसके बावजूद यहां पर यातायात जवानों की तैनाती नहीं रहती है।
भारी और सवारी वाहन फर्राटे से चलते है इस वजह सेछोटी गाड़ियों को काफी तकलीफ होती है। हादसे की वजह यही रही है। राजनीतिक कारणों से अब तक इस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। क्योंकि यह क्षेत्र कांग्रेस विधायक का गढ़ माना जाता है लेकिन नगर पालिक निगम में भाजपा का कब्जा है।


