तीन करोड़ रुपए का पानी किया प्रयोग नहीं जमा किया बिल, काटे 29 कनेक्शन
पानी का प्रयोग कर बिल डकारने वाले आवंटियों के खिलाफ प्राधिकरण ने कार्यवाही शुरु कर दी

नोएडा। पानी का प्रयोग कर बिल डकारने वाले आवंटियों के खिलाफ प्राधिकरण ने कार्यवाही शुरु कर दी है। गुरुवार को ऐसे 29 डिफाल्टरों के पानी के कनेक्शन काटे गए। इन डिफाल्टरों पर प्राधिकरण का करीब 3 करोड़ रुपए बकाया था।
कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। यहा कई ऐसे डिफाल्टर भी है। जिनका पानी का बिल करोड़ों में है। ऐसे डिफाल्टरों को नोटिस जारी किया जा चुका है। जल्द ही कनेक्शन काटे जाएंगे। प्राधिकरण के जल विभाग के तीन खंडो जल-1,2,3 में कुल 240 डिफाल्टर है। इन पर प्राधिकरण का करीब 28 करोड़ 64 लाख 47 हजार 42 रुपए बकाया है। इनमे से अधिकांश कनेक्शन से लेकर अब तक है।
जिन्होंने शुरुआत में बिल जमा किया इसके बाद बिल पानी समझ कर डकार गए। इन सभी डिफाल्टरों की एक सूची तैयार की गई है। खंड वार देखा जाए तो जल-1 में कुल 156 डिफाल्टर है जिन पर प्राधिकरण का 14 करोड़ 83 लाख 53 हजार 360 रुपए है। वहीं जल खंड-2 में कुल 11 डिफाल्टरों पर 11 करोड़ 82 लाख 8 हजार 190 रुपए व जल खंड-3 में कुल 73 डिफाल्टरों पर 1 करोड़ 98 लाख 85 हजार 492 रुपए है।
प्राधिकरण इन डिफाल्टरों को नोटिस जारी कर चुका है। बकाया रकम वापस नहीं मिलने पर अब कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है। लिहाजा गुरुवार को 29 बकायदारों के कनेक्शन काटे गए। जिसमे फेज- 2 में बी-198, बी-291, बी-103, बी-212 इसके अलावा ए-32, सेक्टर-83 में बी-21, सेक्टर-93 जीएच ओमर स्पा, सेक्टर-63 में डी-197, एच-6, एच-8 व ए-44 है के साथ सेक्टर-100 स्थित यर्थाथ अस्पताल, सेक्टर-6 स्थित मेहर रबर, सेक्टर-4- ए-59, सेक्टर-8 में अशोक टेंट हाउस, सेक्टर-08 में मेटको इंडस्ट्रीज, सेक्टर-08 में अमन फैब्रीकेटर, सेक्टर-1 में जेएसएमबी एंड सीपी लिमिटेड है। अधिकारियों के मुताबिक बकायादारों के कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी रहेगा।


