गया में तीन कोरोना संदिग्ध की हुई मौत
बिहार में गया के अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एएनएमसीएच) में शुक्रवार को इलाज के दौरान कोरोना संदिग्ध तीन लोगों की मौत हो गई।

गया । बिहार में गया के अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एएनएमसीएच) में शुक्रवार को इलाज के दौरान कोरोना संदिग्ध तीन लोगों की मौत हो गई।
एएनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी एन. के. पासवान ने शुक्रवार को यहां बताया कि अस्पताल में इलाजरत तीन कोरोना संदिग्ध की मौत हुई है। इनमें से दो मरीज गया जिला निवासी थे जबकि एक मरीज औरंगाबाद के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि तीनों की मौत के बाद नियमानुसार शवों का अंतिम संस्कार कराया गया।
श्री पासवान ने बताया कि मृतकों में से एक गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ताज कॉलोनी के रहने वाले थे। ट्रू नेट मशीन से की गई जांच में वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद अन्य दो मृतक के साथ ही उनका सैंपल भी आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। हालांकि जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वे पॉजिटिव थे या नहीं।


