Top
Begin typing your search above and press return to search.

कैश के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत

कोलकाता में बीते 30 जुलाई को बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किये गये झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है

कैश के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत
X

रांची। कोलकाता में बीते 30 जुलाई को बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किये गये झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने बुधवार को तीनों विधायकों की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। अदालत ने तीनों विधायकों को कहा है कि वे आगामी तीन महीने तक कोलकाता से बाहर नहीं जायेंगे और हफ्ते में एक दिन इस मामले की जांच कर रहे आईओ के सामने पेश होंगे।

गौरतलब है कि इन तीनों विधायकों को 49 लाख रुपये कैश के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पकड़ा गया था। बाद में इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल सीआईडी को सौंपी गयी थी। जांच में यह बात सामने आई थी कि उन्हें यह रकम एक हवाला व्यापारी के जरिए दी गयी थी। सीसीटीवी फुटेज और विधायकों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि 30 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी अपने सहायक कुमार प्रतीक के साथ कोलकाता के लाल बाजार स्थित व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय गये थे। यहीं पर महेंद्र अग्रवाल ने उन्हें 49 लाख रुपये दिए थे।

इस रकम में कांग्रेस के दो अन्य विधायकों राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी का भी हिस्सा था। बाद में ये तीनों विधायक गाड़ी से हावड़ा होते हुए गुजर रहे थे, तब इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

इसके अगले दिन कांग्रेस के एक अन्य विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज करायी गयी एक एफआईआर में आरोप लगाया था कि तीनों विधायकों ने उन्हें झारखंड में सरकार को पलटने के लिए रचे गये एक प्लान में शामिल होने का प्रलोभन दिया था। अनूप सिंह के मुताबिक विधायक इरफान अंसारी ने उनकी मुलाकात असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से कराने और इसके बाद झारखंड में बनने वाली नई सरकार में मंत्री पद एवं 10 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it