इराक में दो विस्फोटों में तीन नागरिकों की मौत, 10 घायल
इराक के किरकुक और सलाउद्दीन प्रांतों में शुक्रवार को दो अलग-अलग बम विस्फोट की घटनाओं में तीन नागरिकों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी

बगदाद । इराक के किरकुक और सलाउद्दीन प्रांतों में शुक्रवार को दो अलग-अलग बम विस्फोट की घटनाओं में तीन नागरिकों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस से अम्मार अल-जुबौरी ने बताया कि किरकुक प्रांत में एक नागरिक का वाहन सड़क किनारे लगे बम की चपेट मे आने से मौत हो गयी जब वह राजमार्ग को पार कर रहा था।
जुबैरी ने कहा कि दो नागरिकों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये ।
किसी भी आतंकवादी समूहों में अभी तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। यहां होने वाले इस तरह के अधिकतर मामलों में आईएस आतंकवादियों के समूहों का हाथ होता है।
मोहम्मद अल-बाजी ने सलहुदीन पुलिस को बताया कि सलाउद्दीन प्रांत में हुयी एक अन्य विस्फोट की घटना में एक नागरिक की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। यह विस्फोट बाईजी के एक मनोरंजन पार्क हुआ।
बाजी ने कहा कि यह विस्फोट क्षेत्र में आईएस आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के कारण हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इराक के कई क्षेत्र विस्फोटकों से भरे पड़े है। जोकि नागरिकों के लिए खतरा है। इराकी सुरक्षा बल और संयुक्त राष्ट्र माइन एक्शन सर्विस इन विस्फोटकों को क्षेत्रों से मुक्त कराने का प्रयास कर रहे है।


