फिरोजाबाद में दो सगे भाईयों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश में रामगढ़ क्षेत्र में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन बच्चों की मौत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में रामगढ़ क्षेत्र में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम मिलिक गांव निवासी मान सिंह उर्फ पप्पू का 10 वर्षीय बेटा गौरव, सौदान सिंह राजपूत का बेटा राघव (12) एवं दिव्यांश (10)घर से बाहर खेलने गए थे। खेलते समय ही तीनों बच्चे वहा पानी भरे गड्ढे में नहाने लगे और डूब गए।
उन्होंने कहा कि काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन की तो गड्ढे के किनारे बच्चों के कपड़े पड़े मिले ।
परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते गड्ढे में खोजबीन की तो तीनों मिल गये। परिवार के लोग दो बच्चों गौरव और दिव्यांष को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर लेकर आये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि राघव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।


