बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक युवक लापता
पश्चिम बंगाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चे डूब गए हैं जबकि एक युवक लापता है।

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चे डूब गए हैं जबकि एक युवक लापता है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम कालियाचक में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा से निकली नहर में एक नाव के पलटने से तीन बच्चों की डूब जाने से मौत हो गयी।
दुर्घटना के दौरान नाव में करीब 40 लोग सवार थे। नाव नहर होकर गंगा नदी की ओर जा रही थी तभी वह पलटने लगी। जान बचाने के लिए उस पर सवार लोग कूद कर तैरने लगे। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाले गये। यह हादसा बैसबनगर थाना क्षेत्र के चकबहादुर गाँव में हुआ।
भारी बारिश से गंगा में आयी बाढ़ के कारण कई गाँवों में पानी भर गया है।
नादिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार सुभमनोय मंडल जालंगी नदी में मूर्ति विसर्जन करने गया था, उसी दौरान वह लापता हो गया। उसे खोजने के प्रयास किये जा रहे हैं।


