उत्तर प्रदेश :गोण्डा किशोर संप्रेक्षण गृह से तीन बच्चे फरार, तीन कर्मचारी निलंबित
उत्तर प्रदेश में गोण्डा के किशोर संप्रेक्षण गृह से तीन बच्चों के फरार होने के मामले को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने तीन कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया

गोण्डा । उत्तर प्रदेश में गोण्डा के किशोर संप्रेक्षण गृह से तीन बच्चों के फरार होने के मामले को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने तीन कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार तड़के किशोर संप्रेक्षण गृह में बंद तीन किशोर ताला खोलकर फरार हो गये थे । इस घटना को गंभीरता से लेेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने गृह अधीक्षक के के अवस्थी , चौकीदार राजकुमार और केयरटेकर गणेशदत्त मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।
इस मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट एस के प्रजापति को सौपी है । पुलिस ने फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी है । गौरतलब है कि संप्रेक्षण गृह की क्षमता 30 बच्चों की है जबकि इसमें 52 बच्चे बंद है। फरार बच्चों में एक बलरामपुर जबकि दो गेाण्डा के रहने वाले हैं।


