आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन
आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों ने विरोध के स्वर को नजरअंदाज करते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल कर दिए

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों ने विरोध के स्वर को नजरअंदाज करते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल कर दिए। पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता संजय सिंह समेत बाकि दोनों प्रत्याशी एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता नामांकन करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर संजय सिंह के साथ खुली गाड़ी में उनके पारिवार के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष भी नजर आए।
इससे पहले पार्टी के तीनों प्रत्याशी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे जहां नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बता दें कि दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटें हैं जिनके चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख पांच जनवरी है। आम आदमी पार्टी ने इन तीन राज्यसभा सीटों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, बड़े कारोबारी सुशील गुप्ता और मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट एनडी गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता की उम्मीदवारी को लेकर भारी विरोध हो रहा है।
आज सुबह से ही गुरुवार को आप कार्यालय कार्यकर्ताओं से गुलजार नजर आया। हर कार्यकर्ता के चेहरे पर एक अलग जोश नजर आ रहा था। जैसे ही संजय सिंह कार्यकर्ताओं के बीच में आए कार्यकर्ता जोर-जोर से संजय भैया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। दूसरी ओर बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, आप विधायक कपिल मिश्रा व भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना द्वारा लगाए गए आरोपों पर सुशील गुप्ता के अधिवक्ता ने इसे मानहानि का मामला बताते हुए नोटिस भेजे हैं। प्रवेश वर्मा ने आज नोटिस पर कहा कि, मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। जबकि हरीश खुराना ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं, हर कदम पर जनता की आवाज बुलंद करते रहेंगे हैं। हां, हमने पूछा है कि बताएं आखिर क्या डील क्या हुई है?


