कैमूर में हथियार और शराब के साथ तीन गिरफ्तार
बिहार के कैमूर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर हथियार और शराब बरामद की है।

भभुआ। बिहार के कैमूर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर हथियार और शराब बरामद की है।
कैमूर के आरक्षी अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने आज यहां बताया कि होली के मद्देनज़र चलाये गये अभियान के तहत जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बियूर गांव निवासी स्व. किशोरी मिश्र के घर कल देर रात छापेमारी की गयी। इस दौरान एक देशी रायफल ,एक एयर गन , 32 कारतूस ,33 खोखा के साथ 1830 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से दो सगे भाइयों वशिष्ठ मिश्र और बृजेश मिश्र को गिरफतार किया गया है।
श्री अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की खेप लायी जा रही है। इसी आधार पर खजुरा गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ-2 पर एक होटल के सामने संदिग्ध स्थिति में खड़े एक ट्रक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से 6300 लीटर शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपए आंकी गयी है।
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेक पोस्ट पर दो वाहनों से 100 कार्टन में रखी गयी 4800 बोतल व्हिस्की और बीयर बरामद की गयी है। इस सिलसिले में एक वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा चालक अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार चालक की पहचान जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के बाडूघाट गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


