हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्त में लिया है। तीनों के पास से दो बंदूकें, एक रिवॉल्वर और कारतूस मिले हैं

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्त में लिया है। तीनों के पास से दो बंदूकें, एक रिवॉल्वर और कारतूस मिले हैं।
आरोपियों में से एक पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विमल जैन ने बताया कि पुलिस को कल इस बारे में मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी।
पुलिस ने गोरमी के पास घेराबंदी कर एक कार को रुकवाया।
कार में सवार आरोपी हरिओम तिवारी निवासी गोरमी के पास से हथियार मिले हैं। हरिओम तिवारी हत्या के प्रयास सहित अन्य वारदातों में आरोपी है।
उस पर 5 हजार रुपए का इनाम है। वहीं कार में सवार रंजीत शर्मा और कार चला रहे अरविंद शर्मा के पास से भी अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
इसी थाना क्षेत्र के अकलौनी गांव में घर में किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग किशोरी ने कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
ग्राम अकलौनी निवासी सोनी सिंह भदौरिया (16) का कल शाम घर से बाहर निकलने को लेकर उसके पिता से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह घर के पास करीब 80 फीट गहरे कुएं में कूद गई।
कुएं में पंप लगा था, जिससे किशोरी टकरा गई और उसकी मौत हो गई।


