राजस्थान में छह लाख की रिश्वत लेते खनिज अभियंता सहित तीन गिरफ्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खनिज अभिंयता को पांच लाख 98 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खनिज अभिंयता को पांच लाख 98 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है ।
ब्यूरों ने अभियंता विजय शंकर जयपाल के साथ दो दलालों मुकेश और दीपक को भी गिरफतार किया है । उन्होंने बताया कि दोनों दलाल अलग अलग खान मालिकों से अवैध वसूली की राशि एकत्रित कर लाये थे। खनिज अभियंता अलवर में पदस्थापित है। गिरफतारी के बाद ब्यूरो की टीम अभियंता के आवास की तलाशी लेने में जुटी हुयी है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि टीम ने आज सुबह खनिज अभियंता को उसके सुदर्शनपुरा स्थित आवास पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । वह मासिक वसूली के रूप में यह राशि रिश्वत के रूप में ले रहा था। ब्यूरो की टीम ने जयपाल के घर से रिश्वत के रूप में लिए गए पांच लाख 09 हजार रूपये भी बरामद कर लिए हैं।
उन्होंने बताया कि अभियंता जयपाल इन्ही दोनों दलालों के माध्यम से ही रिश्वत लेता था । उन्होंने बताया कि अभियंता जयपाल के खिलाफ मिली शिकायत के बाद टीम ने पूरा जाल बिछाकर उसे रिश्वत लेते हाथ घरदबोचा ।
उन्होंने बताया कि गिरफतारी के बाद ब्यूरो की टीम इंजीनियर जयपाल के आवास की तलाशी में जुटी है तथा उसके बैंक खातों और लॉकर की जानकारी जुटा रही है ।


