युवक की हत्या के आरोप में प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या के आरोप में आज उसकी प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या के आरोप में आज उसकी प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने बताया कि झापड़ी पाड़ला निवासी 30 वर्षीय गुलाब तरोले की हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका संगीता बाई, संगीता बाई का एक अन्य प्रेमी माधव तथा माधव के मित्र राजा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि 5 मार्च को ताराबाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति गुलाब लापता हो गया है। 9 मार्च को उसकी लाश ग्राम कमोदवाड़ा के एक कुएं में मिली थी। मामले की विवेचना में पता चला कि गुलाब अपने मित्र जीतू के साथ प्रेमिका संगीता के घर गया था। संगीता से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके एक अन्य प्रेमी माधव ने उसे धमकाया था कि वह गुलाब से प्रेम संबंध समाप्त कर दे अन्यथा वह उसकी हत्या कर देगा।
इस पर षड्यंत्र रच संगीता के माध्यम से गुलाब को बुलाया गया और तीनों ने मिलकर कमोदवाड़ा ग्राम में पत्थर से उसकी हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी थी।


