कश्मीर में आतंकवाद की फंडिंग मामले में 3 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को टेरर फंडिंग के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पांच लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को टेरर फंडिंग के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पांच लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले में छापेमारी कर आतंकवाद के लिए धन उपलब्ध कराने वाले एक गुट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी तीन उत्तर कश्मीर के रहने वाले हैं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक तीनों लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों की संपत्तियों को बेचकर कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए इसकी फंडिंग करने का काम कर रहे थे। इन्होंने इस तरह से 14 लाख रुपये एकत्र कर लिए थे, हालांकि इनके पास से केवल पांच लाख रुपये ही बरामद किए जा सके। बाकी का पैसा घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को बांटा जा चुका है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


