भाजपा नेता एवं पुत्री की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
झारखंड की पलामू जिला पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं उनकी पुत्री की हत्या मामले का खुलासा करते हुए संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है

डालटनगंज। झारखंड की पलामू जिला पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं उनकी पुत्री की हत्या मामले का खुलासा करते हुये संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मृतका का प्रेमी भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने अाज यहां बताया कि पुलिस ने भाजपा नेता सुुरेंद्र गुप्ता और उनकी पुत्री शिल्पा की हत्या के मामले में संलिप्त तीन अपराधियों राहुल पासवान, राजेश और ललित को गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले सुरेंद्र गुप्ता की हत्या की। शिल्पी के विरोध करने पर इन तीनों ने उसकी भी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई देशी पिस्तौल के अलावा तीन कारतूस भी बरामद की गई है।
श्री माहथा ने बताया कि पूछताछ के दौरान राहुल ने स्वीकार किया है कि शिल्पी और उसके बीच वर्ष 2013 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन दोनों ने गुपचुप तरीके से एक मंदिर में शादी पर रचा ली थी। इससे गुप्ता परिवार नाराज था। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतकों के परिजन के बयान पर कुल आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य पांच को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।


