राजमार्ग पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार
मुंडकटी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित तीन युवकों को गांव बंचारी के निकट से गिरफ्तार किया है
होडल। मुंडकटी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित तीन युवकों को गांव बंचारी के निकट से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की वारदात भी कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
मामले में जांच अधिकारी वीरेंद्र ङ्क्षसह के अनुसार वह पुलिस टीम के साथ गांव बंचारी के निकट वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को जांच के लिए रोका गया। जब उनसे वाहन के कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर सके। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिलको उन्होंने फरीदाबाद से चोरी किया है।
वीरेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने 17 जून को राष्ट्रीय राजमार्ग गांव बंचारी के निकट श्यामलाल गुलाटी निवासी आदर्श कालोनी फरीदाबाद के साथ लूट की वारदात को कबूल किया। श्यामलाल वृंदावन मंदिर के दर्शन कर अपने घर को लोट रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने श्यामलाल की शिकायत पर मुंडकटी पुलिस चौकी में लूट का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम जसवीर, जीत व गजेंद्र निवासी गांव बंचारी बताए हैं।
जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने उक्त मोटरसाइकिलसे ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उसी मोटरसाइकिलके साथ पकड़े गए हैं। उक्त मोटरसाइकिलको आरोपियों ने फरीदाबाद से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।


