Top
Begin typing your search above and press return to search.

टप्पेबाजी करने वाले तीन गिरफ्तार

बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में राहगीरों से चलती कार में चालक का ध्यान भटकाकर कार में रखे हुए सामान को उठाकर भाग जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है

टप्पेबाजी करने वाले तीन गिरफ्तार
X

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में राहगीरों से चलती कार में चालक का ध्यान भटकाकर कार में रखे हुए सामान को उठाकर भाग जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से सामान भी बरामद किया गया हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनका गिरोह अमरोहा से कर्नाटक तक फैला हुआ हैं। पुलिस ने तीनों को चोरी के आरोप मे जेल भेज दिया हैं। बिसरख कोतवाली पुलिस को जांच के दौरान गढ़ी पुलिया पर जांच के लिए होंडा सिटी कार को रूकवाया और उसमें बैठे तीन लोगों से पूछताछ की।

पुलिस को जांच के दौरान कार में रखे हुए लैपटाप के बिल के बारे में पूछा तो संतोषजनक जबाव नहीं बताने के बाद कार की पूरी तरह से जांच की तो कार में रखे हुए तमंचे और दो अन्य लैपटाप को बरामद किया। पुलिस कार सवार तीनों को कोतवाली ले आई और तीनों से पूछताछ की तो पता चला कि तीनों टप्पेबाजी का काम करते हैं। पुलिस ने तीनों के पास से नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा दिल्ली शहरों में कार से चुराए गए 10 लैपटाप, 7 मोबाइल, 2800 सौ रुपए बरामद किए।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान रासिद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मण्डी धनौरा जिला अमरोहा,सगीर उर्फ सोनू पुत्र सफीक निवासी जिला अमरोहा, मुस्तफा पुत्र अमीर अहमद निवासी गांव चुचैला अमरोहा के हैं। इस गिरोह का सरगना रासिद हैं जो कर्नाटक में रहने वाले गिरोह के स पर्क में रहता हैं। रासिद ने पुलिस को बताया कि वो अपने साथियों के साथ पहले बाजार और सेक्टर में खडी कारों की रेकी करता हैं और कार में रखे लैपटॉप बैग को चुरा लेते हैं। रासिद ने बताया कि एक साथी कार चला रहे चालक का ध्यान भटका देता हैं और दूसरा साथी कार से पलक झपकते ही बैग को उठाकर भाग जाता हैं। रासिद ने बताया कि ये लोग घटना को अंजाम देकर तुरंत वो जगह छोड़ देते हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 10 लैपटाप, 7 मोबाइल, 1 होंडा सिटी कार, 2 फर्जी नंबर प्लेट, 2800सौ रूपए नकद,2 तमंचे और 1 चाकू बरामद किया हैं। क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीत कुमार ने बताया कि कार से पलक झपकते ही लैपटाप को चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया हैं। पकड़े गए आरोपियों के तार कर्नाटक, तमिलनाडू तक जुड़े हुए हैं। पुलिस ने चोरों से पास से भारी मात्रा में कार से चुराया हुआ सामान बरामद किया हैं। पुलिस तीनों टप्पेबाजों को जेल भेजा जा रहा हैं।

अपराध करने का तरीका

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये बाजार, सेक्टरों और रोड पर खडी कारों को अपना शिकार बनाते हैं। कार में रखे सामान को कार की खिड़की का शीशा तोडकर रखे सामान को लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस को बताया कि तीनों चलती कार के चालक को भ्रमित कर दिया करते थे कि आप की कार का मोबिआंयल निकल रहा हैं जैसे ही कार चालक कार उतर कर कार के नीचे झांकता हैं चोर कार में रखे सामान को लेकर भाग जाता हैं।

पुलिस को रासिद ने बताया कि उनकी गिरोह में लगभग 35 से ज्यादा टप्पेबाज जुडे हुए हैं। गिरोह में रहने वाले लगभग सभी एक ही गांव से जुड़े हुए हैं। पुलिस को जानकारी मिली कि पकड़े गए आरोपियों के साथी अन्य राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडू तक जुड़े हुए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it