Begin typing your search above and press return to search.
किसान की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार
बिहार में जमुई जिले के जमुई थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है

जमुई। बिहार में जमुई जिले के जमुई थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चंदवारा गांव में आपसी रंजिश को लेकर बुधवार की देर शाम किसान सुरेश सिंह की हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में मृतक सुरेश सिंह के पुत्र प्रमोद सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने गांव के ही सकेंद्र यादव, सतीश यादव, सुरेश यादव, रामाश्रय यादव तथा दशरथ यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने चंदवारा गांव से रामाश्रय यादव, सुरेश यादव और सतीश यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Next Story


