क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अशोक कुमार गुप्ता ने आज बताया कि आईपीएल मैच के दौरान चल रहे सट्टे की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस की टीम ने कल देर रात मुंबई एवं पुणे के बीच खेले गये मैच पर सट्टा लगाते हुए झोटवाडा क्षेत्र से इन लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इनके पास से छह मोबाइल फोन, तेरह हजार 580 रुपए, एक टीवी, केल्कुलेटर, सेटअप बॉक्स , डिस टीवी, तीन मोबाइल चार्जर तथा हिसाब का रजिस्टर बरामद किया गया।रजिस्टर में कल के मैच के अलावा गत 14 मई के पंजाब बनाम पुणे तथा कोलकाता एवं दिल्ली के बीच खेले गये मैचों का करोडों रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र में तोफखाना का रास्ता चांदपोल निवासी नजमुद्दीन एवं अंसार तथा झोटवाडा में रघुनाथपुरी के नदीम को गिरफ्तार किया गया।


