लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 गिरफ्तार
लॉटरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है

राजनांदगांव । लॉटरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने मध्यप्रदेश टिकमगढ़ व बलरामपुर जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने राजनांदगांव व डोंगरगांव के दो लोगों से एक लाख 96 हजार रुपए की ठगी की है। मजेदार बात यह है कि टिकमगढ़ व बलरामपुर दोनों जिला उत्तरप्रदेश बार्डर से लगा हुआ है। इसका फायदा उठाकर आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे थे। इससे पहले भी पुलिस टिकमगढ़ क्षेत्र से पांच आरोपियों को ठगी में मामले में गिरफ्तार कर चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 हजार रुपए नगद और एसबीआई के तीन पासबुक व दो एटीएम जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टिकमगढ़ के मुकेश साहू व अरूण साहू और बलरामपुर के सुधार सिंग ने पिछले वर्ष फरवरी में राजनांदगांव गंज लाइन निवासी सरिता बाफना से खुद को आइडिया कंपनी दिल्ली का अधिकारी बताकर उनके मोबाइल नंबर को लक्की ड्रा में तीन लाख रुपए नगद व एक मोटर साइकिल का इनाम देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने दो बार में एक लाख 21 हजार रुपए अपने खातों में जमा करा लिया था। इसी तरह डोंगरगांव के सतीश देवांगन से भी आरोपियों ने 75 हजार रुपए की ठगी की थी। दोनों मामले की जांच.पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि मध्यप्रदेश के टिकमगढ़ जिले के थोना, जोरातराई, अस्तारी, पृथ्वीपुर, महेबा व अन्य कई गांव को क्षेत्र के लोग हैलो गांव के नाम से जानते हैं। इन गांवों के अधिकांश युवक लॉटरी लगाने के नाम पर ठगी का ही काम करते हैं। इसके कारण क्षेत्र के लोग गांवों को हैलो गांव के नाम से ही जानते हैं। पहले भी पुलिस टिकमगढ़ क्षेत्र से पांच आरोपियों को ठगी के मामले पर गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का गांव उत्तरप्रदेश बार्डर से सटा हुआ है, जिसके कारण ठगी की घटना को अंजाम देने आरोपी बार्डर का फायदा उठाते हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी लोगों को फंसाने के लिए उत्तरप्रदेश चले जाते थे और सुबह दस से शाम पांच बजे तक लोगों को फोन करने के बाद वापस अपने गांव लौट जाते थे। ताकि जब फोन नंबर को ट्रेश करे तो पुलिस गुमराह होकर यूपी पहुंचे। शिकायत सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच व कोतवाली और डोंगरगढ़, अंबागढ़ चौकी की पुलिस टीम टिकमगढ़ पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया।


