पशु व्यापारी से तीन हथियार बंद बदमाशों ने की लूट
जेवर क्षेत्र में गुरुवार की रात एक मोटरसाइकिल सवार युवक को एक मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया...

जेवर। जेवर क्षेत्र में गुरुवार की रात एक मोटरसाइकिल सवार युवक को एक मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया। साथ ही विरोध करने पर पीड़ित के साथ बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ जेवर कोतवाली में तहरीर दी है। सरवर पुत्र बाबू खां रबूपुरा के मौहल्ला आजाद नगर के रहने वाले है और वह एक पशु व्यापारी है। पीड़ित किसी काम से गुरुवार की रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेवर आ रहा था।
करीब रात 9 बजे जैसे ही वह जेवर के गांव नंगला हुकम सिंह के पास पहुंचे, तभी वहां एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने सरवर से कहा कि उनकी मोटरसाइकिल में पंचर हो रहा है और रात हो रही है, इसलिए उनकी सहायता करते हुऐ वह एक साथी को जेवर तक लिफ्ट दे दें। सरवर ने हमदर्दी दिखाते हुए उनके एक साथी को पीछे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।
जब वह गांव डूढ़ेरा के पास पहुंचे, तभी पीछे बैठे बदमाश ने उनसे दूसरे रास्ते पर चलने को कहा, इससे पहले सरवर कुछ समझ पाते, तभी पीछे से बाद पर उसके दो साथी भी पहुंच गए और तमंचे निकालते हुए सरवर पर जाने दिया। इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित से 750 रुपए, एक 15 हजार का मोबाइल व उनकी मोटरसाइकिल लूट ली।


