Top
Begin typing your search above and press return to search.

आठ किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आठ किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को पकडा है

आठ किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
X
  • स्पेशल पुलिस टीम व थाना झिलमिली की कार्रवाई

सूरजपुर। पुलिस ने आठ किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को पकडा है।जप्त गांजे की कीमत करीब 50 हजार रूपये बताई गई है। झिलमिली थाना व स्पेशल पुलिस टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक डी.आर.आंचला के द्वारा चलाये गये नशे, कोयला, कबाड़ के विरूद्व अभियान के तहत् जिले की पुलिस की सक्रियता की वजह से यह कार्रवाई करने में सफलता मिली है।स्पेशल पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि झिलमिली थाने के ग्राम पलमा मेन रोड़ तिराहा में मोटर सायकल से तीन युवक गांजा का तस्करी कर रहे है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डी.आर.आंचला को दी गई जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव के निर्देशन में तत्काल स्पेशल पुलिस टीम व थाना भैयाथान की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पलमा घेराबंदी किया गया।इसी बीच पुलिस टीम ने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीसी 9793 पर सवार युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा पकडे गये आरोपियों में सारसुगड़ा ओड़िसा का 29 वर्षीय संजय कुमार, ग्राम दुरती थाना प्रतापपुर का 46 वर्षीय विजय गुप्ता ,ग्राम गोंदा थाना प्रतापपुर का 35 वर्षीय दशरथ राम के कब्जे से एक मोटर सायकल सहित 8 किलो गांजा कीमत करीब 50 हजार रूपये का जप्त कर थाना झिलमिली में धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ओड़िसा एवं आध्रप्रदेश से कम दामों में गांजा खरीदकर लगभग दोगुना दामों में बिक्री कर लाभ कमाते थे जो जिला सरगुजा व सूरजपुर के कुछ क्षेत्रों में चोरी छिपे अवैध गांजा को बिक्री करना बताये।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली ए.टोप्पो, एसआई सुनीता भारद्वाज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एएसआई बी.आर.यादव, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, जगत पैकरा, विलोन बड़ा, श्याम सिंह, सतेन्द्र दुबे, कृष्णकांत पाण्डेय, सीताराम पैंकरा, दिनेश ठाकुर, निलेश जायसवाल, दीपक यादव, कमलेश मानिकपुरी एवं हेमन्त सिंह सक्रिय रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it