रायबरेली में हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के जगतपुर क्षेत्र में पिछले साल हुयी हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के जगतपुर क्षेत्र में पिछले साल हुयी हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की गिरफ्तारी पर 25 - 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई 18 को रज्जन लाल की पूरी मोती मजरे जिंगना में हत्या कर दी गयी थी और शव काे पेड पर लटका दिया गया था। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर साढू सुनील कुमार, सुनील की बीवी पूजा तथा रिश्तेदार अमृतलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर अमृतलाल को मोतीपुर मजरे जिगना से तथा सुनील कुमार और उसकी पत्नी पूजा को लक्ष्मणपुर स्टेशन में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया , जो कि घटना के बाद में लगातार फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने 25 - 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया था। तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


