मध्यप्रदेश में महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र में गत दिनों हुये एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र में गत दिनों हुये एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रुपयों के लेनदेन के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वाहिनी सिंह ने आज संवाददाताओं को बताया कि चौहान नगर निवासी संगीता चौहान का शव गत दिनों झाड़ियों से मिला था। इसकी पड़ताल करते हुये पुलिस एक ब्यूटी पार्लर संचालक मधु तक पहुंची।
मधु ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने संगीता से तीन हजार रुपये ऊंचे ब्याज पर उधार लिये थे। यह राशि ब्याज सहित बढ़कर एक लाख 20 हजार रुपए से अधिक हो गई थी।
एएसपी ने बताया कि संगीता द्वारा रुपये की अदायगी के लिए दबाव बनाये जाने पर मधु ने उसकी हत्या की साजिश रची थी। मधु ने पति मुकेश और भाई धर्मेंद्र के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।


