बारां जिले में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में घांसीलाल उर्फ कृष्णमुरारी मीणा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार

बारां। राजस्थान में बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में घांसीलाल उर्फ कृष्णमुरारी मीणा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल मीणा ने आज पत्रकारों को कहा कि लगभग दो महीने पहले घासीलाल मीणा, बंटी और सुनील को माथना सामुहिक विवाह सम्मेलन से मोटरसाइकिल पर बारां की तरफ आते समय दुनीखेडा और गोपालपुरा के बीच कुछ लोगों ने लाठियों से हमला करके घायल कर दिया था। बाद में घांसीलाल मीणा की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि पुलिस को गहन जांच पड़ताल के बाद कमल और तेजेन्द्र उर्फ तेजमल का हाथ होने सूचना मिली। बाद में तेजमल मीणा, कमल मीणा और आलोक को गिरफ्तार किया गया। इस मामले के अन्य आरापियों की तलाश की जा रही है।
मीणा ने कहा कि हत्या का कारण दो परिवारों की पुरानी रंजिश है। कुछ समय पहले घांसीलाल मीणा के साथ हुए झगड़े में तेजमल को चोटें आई थीं। इस पर उसने घासीलाल को सबक सिखाने के लिये अपने साथियों के साथ उस पर हमला किया।


