Top
Begin typing your search above and press return to search.

एटीपी मशीन तोड़कर लाखों की रकम उड़ाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

विद्युत मंडल बिल संग्रहण कार्यालय केरा रोड जांजगीर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है

जांजगीर। विद्युत मंडल बिल संग्रहण कार्यालय केरा रोड जांजगीर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एटीपी मशीन को लाकर में रखे कम्पनी द्वारा जमा की राशि चोरी के करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया की बीते 19 सितम्बर को विद्युत मंडल के कर्मचारी रामकिशुन कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात को विद्युत मंडल बिल संग्रहण कार्यालय केरा रोड जांजगीर में ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर द्वारा लाकर में रखे कम्पनी द्वारा जमा की राशि को और वहाँ लगे सबमर्सिबल पम्प के केबल वायर को काटकर चोरी कर लिया है ।

रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं डॉग स्कॉयड की भी मदद ली गयी। पुलिस डॉग घटनास्थल से गंध के आधार पर घटनास्थल से नजदीक देवार मोहल्ला शांति नगर तक गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि घटना में कबाड़ी बीनने वाले या कबाड़ी का काम करने वालो का हाथ हो सकता है। इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा देवार जाति के निवास स्थान बलौदा,छरछेद एवं रायगढ़ में मुखबीर को सक्रीय किया गया इन स्थानों में निवासरत देवारो की रिस्तेदारी शांति नगर जांजगीर में होना पता चला जिस पर मुखबीर को सक्रीय किया गया। इस दौरान क्राइम ब्रांच को मुखबीर से सूचना मिली की बलौदा शराब भट्टी के पास बलौदा का विनोद देवार नशे की हालत में है और शराब के लिए अनाप शनाप रकम खर्च कर रहा है। विनोद देवार की रिस्तेदारी शांति नगर जांजगीर में भी है मुखबीर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

जिसके बाद क्राइम ब्रांच एवं थाना जांजगीर की टीम द्वारा बलौदा पहुचकर विनोद देवार को पकड़ा गया उससे पूछताछ की गयी पहले तो उसके द्वारा घटना से इंकार किया गया, किंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गया और विद्युत बिल संग्रहण केंद्र जांजगीर में अपने भाई राकेश उर्फ राका और दुर्गेश देवार के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। आरोपी विनोद देवार के निशानदेही पर उसके भाई राका देवार और उसके फूफा मुन्ना देवार को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बलौदा निवासी 19 वर्षीय विनोद देवार पिता राजकुमार देवार से चोरी का रकम नकदी 86510 रूपये जप्त किया गया। आरोपी बलौदा निवासी 21 वर्षीय राकेश देवार पिता राजकुमार से नकद रकम 11000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी सोनू मुड़ा देवार पारा रायगढ़ निवासी 38 वर्षीय मुन्ना पिता बाबूलाल देवार से 5500 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों से चोरी में प्रयोग किये सब्बल और चोरी किये केबल वायर को भी जप्त किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक भवानी शंकर खुंटिया, क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा और टीम का योगदान रहा।
एक आरोपी फरार
चोरी की वारदात को चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों ने ही पूरी कहानी पुलिस को बताई है। जिसके अनुसार एक आरोपी दुर्गेश देवार फरार है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
मकान में चोरों का धावा
रायगढ़। सुने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी सहित पेन कार्ड आदि चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी सर्किट हाऊस के पास रहने वाला मनोज कुमार देवांगन पिता कपिल देवांगन उम्र 29 वर्ष महेन्द्रा फायनेंस में काम करता है । 25 सितबर की रात्रि करीब 08:35 बजे अपने किराये मकान ॥ढ्ढत्र-47 से खाना खाने के लिये घर गया था , करीब 09:05 बजे वापस आया तो देखा कुछ लोग घर के पास से भाग रहे थे।

जिन्हें ये दौड़ाकर पकडने का प्रयास किया किन्तु वे लोग भाग गये । मकान जाकर देखा तो अज्ञात चोर द्वारा कमरे से 18000 रूपये, ्, चोरी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it