महिला को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पीड़िता के पुत्र की शिकायत पर सोमवार शाम शाम को चार नामजद के खिलाफ पुलिस ने किया था मामला दर्ज

जेवर। कोतवाली पुलिस ने कानीगढ़ी गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को गोली मारने के आरोप में स्वजनों की शिकायत पर चार नामजद लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस चैथे आरोपित की तलाश में जुटी है।
गांव कानीगढ़ी के रहने वाले हरकेश ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार की शाम को गांव के रहने वाले दीपक, भीम, सोनू व प्रीतम ने साजिश के तहत एक राय होकर उनकी मां जगवती58 को जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी।
आनन फानन में स्वजनों ने उसे जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका उपचार जारी है। पीड़ित पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार देर शाम आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात को ग्रामीणों की मदद से आरोपित सोनू व भीम को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था। जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, 6जिंदा कारतूस व दो खोका कारतूस बरामद किये थे।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को तीसरे आरोपित प्रीतम उर्फ पीतो को गांव कानीगढी से गांव गोपालगढ को जाने वाले रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोपित भीम के खिलाफ कोतवाली जेवर में विभिन्न मामलों में आठ मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने फरार चल रहे चैथे आरोपित दीपक की तलाश तेज कर दी है।


