शामली में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
उच्चतम न्यायालय के अयोध्या फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी तीन युवकों को शामली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

शामली। उच्चतम न्यायालय के अयोध्या फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी तीन युवकों को शामली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली कैराना इलाके के मोहल्ला आलकलां निवासी सादिक, उसके साथी आसिफ और इजराइल नी अराेप है कि उन्होंने अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली थी। आरोपियों ने लोगों से एसडीपीआई नाम के संगठन से भी जुड़ने का आह्वान भी किया था ।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की यह करतूत शामली पुलिस की खुफिया नजरों से नहीं छिप पाई। मामले में फौरन कैराना कोतवाली के एसआई धर्मेंद्र सिंह यादव की ओर से तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई गई। कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भडकाऊ एवं आप्पतिजनक पोस्ट डालने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है।


