Top
Begin typing your search above and press return to search.

15 साल पूर्व हुए हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

भीमखोज में 26 मार्च 2003 को हुए तीन लोगों की हत्या के आरोप में जिला क्राइम ब्रांच की टीम ने 15 साल बाद तीन आरोपियों को मध्यप्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया

15 साल पूर्व हुए हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
X

महासमुंद। भीमखोज में 26 मार्च 2003 को हुए तीन लोगों की हत्या के आरोप में जिला क्राइम ब्रांच की टीम ने 15 साल बाद तीन आरोपियों को मध्यप्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी मामले में पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं। जो रायपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इसके अलावा इस मामले में 11 अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्तार से अभी भी बाहर हैं। पुलिस कंट्रोल रुम में 13 अगस्त को आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी संतोष सिंह ने बताया कि उठाईगिरी की एक घटना को अंजाम देने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर भीमखोज में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था ।

इसके चलते 26 मार्च 2003 की रात 2.30 बजे रंजीत तेलगू 23 वर्ष पिता रामू निवासी भीमखोज, दुकालू तेलगू 30 वर्ष पिता रामू तेलगू निवासी भीमखोज एवं रवि तेलगू पिता मैहरा निवासी गुरमाल जिला जाजपुर ;ओडिशा की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई थी। मामले में दोनों पक्षों के 20 लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली महासमुंद में भादवि की धारा 147ए 148ए 149ए 460ए 307ए 302 एवं 25ए 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अन्य आरोपी फरार हो गए थे। जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही थी।

इस मामले में करीब 11 वर्ष तक आजीवन कारावास की सजा काट चुके दिनेश बेलदार 35 वर्ष पिता बरातू बेलदार ने वर्ष 2014 में बीमारी का बहाना बनाया। जिस पर मेकाहारा में उपचार के लिए भर्ती किया गया। जहां से पुलिस को चकमा देकर दिनेश फरार हो गया। पुलिस मुखबिर के माध्यम से दिनेश की खोजबीन कर रही थी। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को देखते हुए पुराने विचाराधीन मामले की जांच के लिए जिला क्राइम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया। इस प्रकरण के संबंध में जांच के दौरान पता चला कि दिनेश बेलदार दुर्ग में रह रहा है। जिस पर घेराबंदी कर दिनेश बेलदार को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह मध्यप्रदेश के बालाघाट के इंदिरा कॉलोनी और इमलीटोला पटवारी ऑफिस के पास दबिश देकर नंदकिशोर पिता दादू तेलगू 50 वर्ष, यशोदा पति नंदकिशोर तेलगू 45 वर्ष एवं संतोषी तेलगू ;35 वर्ष पति विजय तेलगू को गिरफ्तार किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it