जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार
जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु उप पुलिस अधीक्षक तारेष साहू के दिशा निर्देश में थाना बिलाईगढ के अपराध क्र 196/2020 धारा 13 जुआ एक्ट में कुल 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया

बिलाईगढ़। जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रषि. उप पुलिस अधीक्षक तारेष साहू के दिशा निर्देश में थाना बिलाईगढ के अपराध क्र 196/2020 धारा 13 जुआ एक्ट में कुल 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.10.2020 को थाना बिलाईगढ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पुरगांव नाला के पास में कुछ लोग 52 पत्ती ताश में रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपीगण मोहन साय साहू पिता कलाराम साहू उम्र 38 साल साकिन बांसउरकुली थाना बिलाईगढ मनहरण साहू पिता आनंदराम साहू उम्र 37 साल साकिन पण्डरीपानी थाना बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. 03. बच्चूलाल देवांगन पिता देवप्रसाद देवांगन उम्र 36 साल साकिन वार्ड नंबर 14 बिलाईगढ थाना बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. पकड़े गये जिनसे कुल 17700 रू एवं 52 पत्ती जप्त कर एवं गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में प्रषि. उप पुलिस अधीक्षक तारेष साहू प्रआर 194, आर 507,416,276 का विशेष योगदान रहा।


