आदिवासी की हत्या पीड़ित परिवार को धमकी
कोटा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में शराब ठेकेदार के गुर्गों द्वारा गरीब आदिवासी फागूराम गोड़ हत्याकांड के मामले को लेकर आप पार्टी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में शराब ठेकेदार के गुर्गों द्वारा गरीब आदिवासी फागूराम गोड़ हत्याकांड के मामले को लेकर आप पार्टी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पीड़ित परिवार को 10 लाख रूप्ए सहायता राशि देने की मांग करते हुए आप पार्टी ने आरोप लगाया कि आरोपियों के द्वारा आदिवासी पीड़ित परिवार को मामला वापस लेने धमकाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
20 मार्च को नवापथरा गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर आदिवासी युवक फागूराम गोड़ की हत्या कर दी गई। इस मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार है। जनदर्शन में आज आप पार्टी के नेता आनंद मिश्रा, नंद कश्यप, हरीश चंदेल, जसबीर सिंह, निलोत्पल शुक्ला, विनय जायसवाल आदि काफी संख्या में जनदर्शन में पहुंचे और आरोप लगाया कि मृतक फागूराम गोंड़ के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। कल ही पीड़ित परिवार को अपराधियों द्वारा धमकी दी गई है। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर पूर्व में भी आप पार्टी ने आंदोलन किया था।
प्रशासन को आप पार्टी ने कहा है कि मृतक के आश्रित परिवार को 10 लाख रूपए सहायता राशि दी जाए तथा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। गांव में सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना शराब दुकान गांव में न खोला जाए। प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के साथ ही अवैध शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ प्रशासन विशेष मुहिम चलाए। कोटा थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग आप पार्टी ने की। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से बिंदेश्वरी आदिले, विजय शंकर पात्रे, संजय अग्रवाल, अरविंद पाण्डेय, डीडी सिंग, जावेद खान, रीतेश पाण्डेय एवं प्रियंका समेत अनेक कार्यकर्ता मौदूद थे।


