Top
Begin typing your search above and press return to search.

डीजल कांड उजागर करने वाले पत्रकार को जान से मारने की धमकी

 खरसिया शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाको में जुआ-सट्टा, कोयला चोरी, मिट्टी तेल और राशन की कालाबाजारी जैसे जरायम पेशो में लिप्त एक गैंग जिसमें खुद को पत्रकार कहने वाले लोग भी शामिल

डीजल कांड उजागर करने वाले पत्रकार को जान से मारने की धमकी
X

रायगढ़। खरसिया शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाको में जुआ-सट्टा, कोयला चोरी, मिट्टी तेल और राशन की कालाबाजारी जैसे जरायम पेशो में लिप्त एक गैंग जिसमें खुद को पत्रकार कहने वाले लोग भी शामिल है इसी गैंग का सरगना समझे जाने वाले आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले के ठिकाने में दबिश देकर मिट्टी तेल को डीजल में तब्दील करते हुए पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचे जाने की घटना को खरसिया के एक पत्रकार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो गैंग में शामिल तमाम लोग का तिलमिला जाना अस्वभाविक नहीं हैं। खरसिया में अपने आप को सर्वशक्तिमान समझने वाले इस आपराधिक गैंग की समानांतर सत्ता पर बयार में छपी खबर न केवल एक गहरी चोट थी बल्कि इससे गैंग के आपराधिक साख के टूटने का भी खतरा उत्पन्न हो गया, इसलिये गैंग के लोगों ने इस स्थिति के लिये जिम्मेदार बयार के खरसिया के पत्रकार को सबक सीखाने एक साजिश रची जिसके तहत झाराडीह रेलवे स्टेशन की साइडिंग से गिरा हुआ कोयला उठाने अपनी खुद की गाड़ी भेजी गई और गाड़ी को पकड़वा भी दिया गाड़ी के ड्रायव्हर से यह कहलवाया गया कि गाड़ी खरसिया का पत्रकार किराये पर लेकर आया था, आरपीएफ रायगढ़ युनिट ने इस मामले में गाड़ी के ड्रायव्हर मालिक समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खरसिया के पत्रकार विष्णुचंद्र शर्मा ने कल रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक दीपक झा से उनके दफ्तर में रूबरू मुलाकात कर इस पूरे किस्से की जानकारी तफसील से देते हुए एक आवेदन दिया है। आवेदन में यह बताया गया है कि बिल्लु ऊर्फ विमल गर्ग के वेयर हाउस में मिट्टी तेल और डीजल के घालमेल की खबर छापने के बाद से ही उन्हें देख लेने और बुरे अंजाम की धमकी दी जा रही थी धमकी देने वालों में से एक खुद को पत्रकार कहने वाला टंकेश्वर राठौर के अलावे कुछ और नामों का भी उल्लेख विष्णु शर्मा ने किया है। विष्णु शर्मा ने एसपी रायगढ़ से यह निवेदन भी किया है कि इस पूरे मामले की जाँच कर निष्पक्ष पत्रकारिता का दमन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की जायें, ताकि पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन निर्भिक होकर कर सकें। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विष्णुचंद्र शर्मा को दी जा रही धमकियों के कारण उनकी पत्नी और बच्चे भी मानसिक तनाव झेल रहे हैं और आशंकित हैं कि बिल्लू का गैंग उनके खिलाफ कभी भी किसी संगीन वारदात को अंजाम दे सकता हैं।

यहां यह बताना होगा कि बयार में बिल्लू के वेयर हाउस की खबर छपने के बाद एक सोची-समझी साजिश के तहत विष्णु शर्मा को झाराडीह रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी करने के कथित मामले में लपेटने की कोशिश बिल्लू गैंग की ओर से की जा रही हैं जबकि कोयला या कोयला चोरी के मामले से विष्णु शर्मा का कभी कोई नाता नहीं रहा है उल्टे विष्णु शर्मा ही झाराडीह में सधे-बधे तरीके से खेले जा रहे खेल को उजागर कर चुके हैं। पुलिस और आरपीएफ रायगढ़ से इस पूरे मामले में पूरे सूझ-बूझ के साथ जाँच के बाद उचित कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it