नौकरी लगवाने ठगी रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी
4 साल पहले सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 20 हजार रुपए ले लिए
कोरबा-दीपका। 4 साल पहले सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 20 हजार रुपए ले लिए। नौकरी न मिलने पर जब पीड़ित ने रुपए वापस मांगा तो उसे जान से मारकर गाड़ देने की धमकी दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत ज्योतिनगर में रहने वाले खदाल स्वाई पिता स्व. अभिमन्यु स्वाई 46 वर्ष मूल निवासी ग्राम राजकुण्डू थाना भांजा नगर गुंजाम ने गरुड़ नगर डी 65, दीपका निवासी संजय किची पिता नंदराम किची से यह ठगी की थी। वर्ष 2013 में आरोपी ने सैनिक माईनिंग कंपनी गेवरा में चालक संजय किची को सरकारी नौकरी लगवा देने का झांसा दिया।
नौकरी के एवज में 20 हजार रुपए जितेंद्र बड़क और महेन्द्र सिंह के सामने आरोपी ने संजय से लिया था। काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद भी संजय को सरकारी नौकरी नहीं मिली तब उसने खदाल स्वाई से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी का रवैय्या बदलने लगा और रुपए मांगने पर गाली-गलौच की व पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार कर जमीन में गाड़ देने की धमकी दी।
संजय ने मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज करायी। पुलिस ने धारा 420, 294, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की। विवेचना में खदाल स्वाई द्वारा ठगी करना पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।


