महिला से छेड़छाड़ व तेजाब फेंकने की धमकी
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने कस्बे में रहने वाले युवक पर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर उसके ऊपर तेजाब फेंकने की धमकी देने की शिकायत दी है
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने कस्बे में रहने वाले युवक पर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर उसके ऊपर तेजाब फेंकने की धमकी देने की शिकायत दी है। महिला का आरोप कि युवक आए दिन परेशान किया करता था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सूरजपुर के रहने वाले युवक पर छेड़खानी करने आरोप लगाया हैं।
महिला का आरोप हैं कि वो गव्वर अली के मकान में रहती हैं और वहीं के रहने वाले वकीम अहमद का महामेधा वाली गली में ऑफिस बना हुआ हैं। महिला ने पुलिस को शिकायत में कहा कि वकीम अहमद ने कुछ दिन पूर्व किसी बच्चे के जरिए अपने दतर में बुलवाया और मुझसे अश्लील बाते करने लगा इसका विरोध कर उसके ऑफिस से बाहर आ गई। महिला ने आरोप लगाया कि उसके बाद जब भी वो किसी काम से वकीम अहमद के ऑफिस की तरफ से निकलती थी तो आए दिन छेड़खानी करने लगता था लेकिन बदनामी की वजह से किसी से इसकी शिकायत नहीं की। महिला ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में सब्जी लेने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में रोक कर वकीम अहमद ने मेरे से दोबारा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया तो मेरे ऊपर तेजाब डालने की धमकी दी। महिला ने इसकी शिकायत सूरजपुर कोतवाली में दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत मिली जिसमें जांच की गई तो पता चला कि मामला मकान मालिक और किराएदार के बीच चल रहा हैं। मकान मालिक पीड़ित महिला से मकान खाली करवाना चाहते हैं लेकिन महिला मकान खाली करने में आनाकानी कर रही हैं। महिला की शिकायत पर आरोपी को पकड़ लिया है। जांच के बाद जो दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


