Top
Begin typing your search above and press return to search.

माणिक सरकार को मारने की धमकी,  मामले की जांच शुरू

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार को मारने की धमकी और उनका सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा की फेसबुक पोस्ट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है

माणिक सरकार को मारने की धमकी,  मामले की जांच शुरू
X

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार को मारने की धमकी और उनका सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा की फेसबुक पोस्ट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।

यह पोस्ट पिछले 24 घंटे में फेसबुक पर वायरल हो रहा है, जिससे राज्य के लोगों में गंभीर प्रतिक्रिया देखी गयी है। हालांकि पश्चिम अगरतला पुलिस थाने के प्रभारी राखल मित्रा ने कहा इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। मित्रा ने बताया “ पश्चिम त्रिपुरा के दूसरे पुलिस अधिकारी मानस पाल ने भी शिकायत दर्ज करायी और इसी मामले में कल शाम एक नागरिक ने भी अपनी शिकायत दर्ज करायी है।

उन्होंने कहा कि हमने इस मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है और विभाग के शीर्ष अधिकारी इस पर नजर रखे हुए हैं। ” रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने अपने फेसबुक पर मुख्यमंत्री माणिक सरकार को मारने का ‘फतवा’ पोस्ट किया है। यह फेसबुक एकाउंट रिया रॉय के नाम से दर्ज है।

फेसबुक एकाउंट पोस्ट के अंगूठे के साथ संदेश भी लगाया गया है जिसमें उपयोगकर्ता ने सरकार के लिए फतवा जारी किया है और लिखा है कोई भी श्री सरकार का सिर कलम कर लायेगा उसे पांच लाख 50 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।

” पोस्ट में बताया “भुगतान किसी भी बैक खाते में हस्तांतरित किया जायेगा। कृप्या फतवे को अंजाम देने के बाद ही बैंक विवरण दें। हालांकि माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस प्रचार स्टंट से अपने आपको अलग कर लिया है।

अगरतला के बाहरी इलाके बोरडोवल्ली क्षेत्र के एक शिबप्रसाद चक्रवर्ती ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में रिया रॉय के नाम से भेजी पोस्ट पढ़ी थी।

चक्रवर्ती ने शिकायत के साथ पोस्ट की एक प्रति भी लगायी है और कहा कि यह पोस्ट वास्तव में बहुत गंभीर और डराने वाली है। शिकायत कर्ता ने कहा ‘इस गैरकानूनी और अनुचित कृत्य के पीछे किसी आपराधिक समूह या फिर किसी रैकेट का हाथ है।

इस मामले को साइबर अपराधों से निपटने वाली तकनीकी इकाई के सुपुर्द करना चाहिये। इस बीच, रिया रॉय की फेसबुक प्रोफाइल से उपयोगकर्ता के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

उपयोगकर्ता की पहचान के बारे में कुछ भी नहीं जानकारी है, और ना ही इस संदर्भ में कुछ पता चला है। लेकिन रिया ने पोस्ट में अपने आप को ‘वर्ल्ड एंटी-कम्युनिस्ट काउंसिल’ का सदस्य बताया है।

त्रिपुरा माकपा के सचिव बिजान धर ने कहा यह मामला निरर्थक है और उनकी पार्टी इस मामले को तवज्जो नहीं देती है और पार्टी को इस मामले में गुहार लगाने की कोई जरुरत नहीं है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it