बैंक में युवक से लाखों की ठगी
मोदीनगर में एक युवक के साथ एक कहावत बिल्कुल सटीक बैठी जब बैंक में रुपए जमा करने आए ठगों ने एक युवक को उसके लाख रुपए को दुगना का लालच देकर दो शातिर ठग उसके एक लाख रुपए लेकर चले गए

गाजियाबाद। मोदीनगर में एक युवक के साथ एक कहावत बिल्कुल सटीक बैठी जब बैंक में रुपए जमा करने आए ठगों ने एक युवक को उसके लाख रुपए को दुगना का लालच देकर दो शातिर ठग उसके एक लाख रुपए लेकर चले गए इसलिए कहते हैं कि लालच बूरी बला है। और वो अपना एक लाख रुपया भी गवां बैठा।
पीड़ित व्यक्ति ने इस बाबत कोतवाली में तहरीर दी है। आपको बता दे कि थाना क्षेत्र की शिवपुरी कालोनी निवासी राजकुमार गुप्ता राजचौराहे के निकट बैंक आफ बड़ौदा में आज दोपहर एक लाख रुपया जमा कराने आया था। पीड़ित राजकुमार के मुताबिक दो अनजान व्यक्ति बैंक में आए, उनमें से एक व्यक्ति उसके पास आया और अपने साथी की तरफ इशारा करके बोला कि मेरे इस पागल दोस्त के यहां शादी है। इसके लिए उसे एक लाख रुपये की आवश्यकता है, लेकिन यह जिस लाला के पास काम करता है।
वहां से यह तीन लाख रुपये ले आया। लेकिन इसके पास कितनी राशि है इसके बारे में पता नहीं है। उस ठग ने राजकुमार से कहा कि एक लाख के अलावा जो शेष दो लाख रुपयों को वह दोनों आपस में आधे आधे बांट लेंगे। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि यह बात करते करते वह ठग उसे बैंक से बाहर ले आया।
जहां उसने तीन लाख रुपये की एक गड्डी यह कहते हुए उसके हाथ में थमा दी कि वह उसे अपने घर रख आए और अपनी एक लाख की गड्डी उसके दोस्त को दे, दे ताकि वह जल्दी से घर चला जाए। राजकुमार ने बताया कि ठग ने उसे विश्वास में लेने के लिए कहा कि वह जब तक लौटकर नहीं आता तब तक वह दोनों यहीं खड़े हैं।
गुप्ता ने बताया कि घर पहुंचकर जब उसने गड्डी पर नजर डाली तो उसमें ऊपर व नीचे के दो दो हजार के नोट तो असली थे लेकिन बीच के सभी नोट कागज के थे। वह आनन-फानन में लौटकर वहां आया तो दोनों ठग से वहां से गायब मिले। पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित को जांच का आश्वासन दिया है।


