Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्पेन में मिली हजारों साल पुरानी कब्र में आइवरी मैन नहीं आईवरी लेडी है

स्पेन के दक्षिणी हिस्से में 2008 में मिले एक 5,000 साल पुराना शव पुरुष की बजाय किसी महिला का है. इसे आइवरी लेडी नाम दिया गया है. पुरातत्वविदों को इस खोज से कई धारणाओं के टूटने की उम्मीद है

स्पेन में मिली हजारों साल पुरानी कब्र में आइवरी मैन नहीं आईवरी लेडी है
X

प्राचीन शव की जांच से यह पता लगा है कि वह असल में एक महिला का है. पहले रिसर्चरों ने यह माना था शव 17-25 साल के पुरुष का है. यह कब्र कांस्य युग की है यानी लगभग 3200 से 2200 ईसा पूर्व की.

ऐसे पता लगा महिला का है कब्र

ऑस्ट्रियाई विज्ञान अकादमी के पुरातत्व संस्थान और (ओईएडब्ल्यू) वियना विश्वविद्यालय की कातरीना रेबे-सेलिसबरी ने कहा, "छवियां अक्सर हावी रहती हैं, और उनके हिसाब से मानव इतिहास के शुरुआती युग में सभी नेतृत्व पदों पर पुरुषों का ही कब्जा था." सेलिसबरी का यह भी कहना है, "इस खोज के साथ, हमारी कई लैंगिक रूढ़ियां दूर हो गई हैं."

इस कब्र के महिला होने का साक्ष्य दांत के इनेमल के विशेष विश्लेषण मिला. इसे वियना में विकसित और इस्तेमाल किया गया. रेबे-सैलिसबरी ने कहा, "ऐसे विश्लेषणों के नतीजे अक्सर 99.9 प्रतिशत तक पक्के होते हैं." यह तकनीक पांच साल पहले विकसित की गई है और खराब स्थिति में मिले कंकाल के अवशेषों का विश्लेषण करने की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद है.

उच्च पदों पर आसीन थी औरतें

रिसर्च टीम को इस कब्र में कई उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुएं भी मिली हैं, जैसे हाथी का दांत, शुतुरमुर्ग के खोल और चट्टान के क्रिस्टल से बना ब्लेड वाला खंजर. एक हाथी दांत का हैंडल जिसे 90 डिस्क के आकार के मोतियों से सजाया गया है, भी कब्र का हिस्सा है.

इस बारे में रिसर्च रिपोर्ट साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित हुआ और इसके लेखकों का मानना है कि इन वस्तुओं का इस महिला के कब्र में पाए जाना इस बात को दर्शाता है कि मानव इतिहास के आरंभिक युग में ही नेतृत्व पदों पर संभवतः महिलाओं का कब्जा हो चुका था.

नाम मिला है 'आइवरी लेडी'

रेबे-सैलिसबरी कहती हैं की सम्भवतः यह महिला एक हाथीदांत व्यापारी या पुजारिन रही होगी. शोधकर्ताओं ने उनको "आइवरी लेडी" का नाम दिया है. जहां उनके जीवन के बारे में कुछ जानकारी के सुराग मिले हैं, वहां की अधिकांश चीजें एक रहस्य बनी हुई हैं.

यह मकबरा स्पेन के सेविल के पश्चिम में कुछ मीलों दूर दक्षिणी तट पर है. इसकी खुदाई 2008 में की गई थी. तब पुरातत्ववेत्ताओं ने खराब तरीके से संरक्षित हड्डियों की जांच के आधार यह मान लिया था कि यह शव एक पुरुष का है. साथ ही कब्र में मिली कीमती वस्तुएं एक उच्च सामाजिक स्थिति दर्शाती हैं. यह महिला किसी उच्च कुल की नेत्री अथवा पुजारिन थी.

लियोनार्डो गार्सिया संजुआन का कहना है, "आइवरी लेडी को जैसे दफनाया गया है, वह किसी भी ज्ञात दफनाने के तरीक से अलग है, चाहे वह महिला हो या पुरुष." संजुआन स्पेन में सेविल विश्वविद्यालय में पुरातत्वविद् हैं और रिसर्च रिपोर्ट के सह-लेखक भी. उन्होंने कहा कि उनको अकेले कुछ बहुत कीमती कलाकृतियों के साथ दफनाया गया.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it