Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्रीस के जंगलों में लगी आग के चलते फंसे हजारों सैलानी

ग्रीस के रोड्स आईलैंड पर जंगलों में लगी भयानक आग के कारण हजारों सैलानी फंस गये हैं. बीते हफ्ते कई दिनों चल रही लू के कारण आग भड़क उठी और तापमान 46 डिग्री के पार चला गया. यह द्वीप सैलानियों की पसंदीदा जगह है.

ग्रीस के जंगलों में लगी आग के चलते फंसे हजारों सैलानी
X

ग्रीक आइलैंड के जंगल में आग लगने के बाद होटलों से पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया. हजारों ब्रिटिश, फ्रांसीसी और जर्मन पर्यटक घर जाने के लिए उड़ान भरने की कोशिश में रविवार को रोड्स एयरपोर्ट पर रुके हुए थे. रोड्स ग्रीस के दक्षिण-पूर्वी तट पर डोडेकेनी द्वीपसमूह में स्थित है. आग ऐसे समय में लगी है जब सैरसपाटे का मौसम चल रहा है.

ग्रीक द्वीपों पर रहने वाले मूल निवासी क्यों चिंतित हैं?

द्वीप पर लगातार छठे दिन भीषण आग के कारण सैलानी फंसे हुए थे. इस दौरान, कई लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए घंटों चिलचिलाती गर्मी में पैदल चलकर एयरपोर्ट आना पड़ा. ब्रिटिश पर्यटक केली स्क्विरेल ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हम गर्मी में लगभग छह घंटे तक चले."

स्क्विरेल ने कहा कि जब वह शनिवार को अपने होटल के पूल के पास बैठी थीं, तभी उन्होंने "आग की लपटें" आती देखीं. उन्होंने बताया कि पुलिस रिसेप्शन पर आई और सभी को समुद्र तट पर जाने के लिए कहा और जिसके बाद लोग समुद्र तट की ओर भागे.

ग्रीस आने वाले सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से एक

साल 2022 में; रोड्स में 25 लाख सैलानी आये थे. यह द्वीप ग्रीस आने वाले सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से एक है. द्वीप के पूरे पूर्वी तट पर होटल बने हुए हैं.

खुदाई में 2500 साल पुराने हेलमेट मिले, ग्रीक साम्राज्य की निशानियां

प्रमुख ट्रैवल एजेंसी टीयूआई ने घोषणा की कि वह रोड्स में ज्यादा पर्यटकों को लाने वाली सभी उड़ानें निलंबित कर रहे हैं. द्वीप के मध्य और दक्षिणी हिस्से में मौजूद में कुल 12 कस्बों और गांवों को खाली करा लिया गया है. इसमें लिंडोस भी शामिल है, जो यात्रियों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक है. इसकी पहाड़ी की चोटी पर एक्रोपोलिस है.

हजारों लोगों के लिए आपातकालीन व्यवस्था

द्वीप के अधिकारियों ने घर ये होटल छोड़ने पर मजबूर हजारों लोगों के लिए आपातकालीन व्यवस्था की है. इन लोगों को जिम, स्कूलों और कांफ्रेंस सेंटर में रहने की व्यवस्था की गई है. ग्रीस पिछले 10 दिनों से लू की चपेट में है. सप्ताह के अंत में स्थानीय स्तर पर तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. रोड्स में आग तेज हवाओं के कारण भड़की थी. हालांकि अब इसमें कमी आई है. ग्रीस के राष्ट्रीय मौसम विभाग, ईएमवाई के अनुसार, रविवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जलवायु परिवर्तन की वजह से बीते सालों में जंगल की आग का दायरा बढ़ता जा रहा है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it