नौकरी के नाम पर दर्जनों युवकों से लाखों रुपए की ठगी
नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया

नोएडा। नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी मालिक अपना सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने नौकरी डाट काम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं से फोन नंबर पर कॉल भी किए गए थे। फिलहाल पुलिस पीड़ितों द्वारा बताए गए नंबरों के आधार पर जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-8 में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवकों से लाखों रुपए की ठगी की गई। दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी आजाद, मोहित, रेखा व अंशू निवासी खोड़ा कॉलोनी ने बताया कि सेक्टर-8 में स्टार कंसल्टेंसी मैं नौकरी दिलाने के नाम पर सभी लोगों से पैसे लिए थे यह पैसा 20 फरवरी को दिया गया था। कंपनी ने एक सप्ताह में ऑफर लेटर देने का झांसा दिया। लेकिन जब 2 मार्च को पीड़ित कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि कंपनी तीन-चार दिन पहले यहां से चली गई है।
पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने 8 से 15 हजार रुपए आफिस में जमा कराए थे। काफी लोगों का पैसा लेकर कंपनी चली गई है जिसके बाद सभी लोगों ने कोतवाली सेक्टर 20 में शिकायत दी है। कंपनी का डायरेक्टर प्रदीप दुबे और एक महिला कर्मचारी प्रिया ने सभी लोगों से पैसे लिए थे।
नौकरी डॉट कॉम में कराया था रजिस्ट्रेशन
ठगी का शिकार हुए सभी लोगों ने अपना रिज्यूम नौकरी डॉट काम पर डाल रखा था। साइट से सभी लोगों का नंबर देखकर फोन किया गया। लेकिन सभी के नंबर बंद आ रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


