Top
Begin typing your search above and press return to search.

वारंटी पर चलने वाले आज खुद गांरटी की बात कर रहे हैं : संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नई शराब नीति के अंतर्गत दो लोगों को रिमांड पर लिया गया जो व्यापारी हैं

वारंटी पर चलने वाले आज खुद गांरटी की बात कर रहे हैं : संबित पात्रा
X
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नई शराब नीति के अंतर्गत दो लोगों को रिमांड पर लिया गया जो व्यापारी हैं और अरविंद केजरीवाल एवं सिसोदिया के करीबी हैं।
उनके द्वारा दिए गए लेटर में कई खुलासे हुए हैं जिसमें यह भी कहा गया है कि 2631 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रेसवार्ता को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक आशीष सूद ने भी सम्बोधित किया और प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना उपस्थित थे।
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि नई आबकारी नीति में जब सीबीआई जांच शुरु हुई तब से 140 मोबाइल फोन 34 लोगों द्वारा बदले गए हैं जिसमें मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया हैं। इन 140 मोबाइल फोन पर सिसोदिया एंड कंपनी ने एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए। उन्होंने कहा कि जो राजनीति में ना आने की कसमें खाते थे, ऑटो में लटककर चलने की बात करते थे उस मनीष सिसोदिया ने डिजिटल सबूत को मिटाने के लिए 140 मोबाइल फोन बदल डाले।
श्री संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने नई आबकारी नीति को 5 जुलाई 2021 को ऐलान करती है, लेकिन एक महिने पहले ही मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं को दे दिया गया था ताकि वे अपनी कमाई के जरिया की रुपरेखा तैयार कर सके। इतना ही नहीं आबकारी विभाग रात-रात भर जागकर लाइसेंस अपलोड करने का काम करता रहा। इतना ही नहीं नई आबकारी नीति के लिए 100 करोड़ रुपये एडवांस पेमेंट दो कंपनियों से लिया गया।
आशीष सूद ने कहा केजरीवाल का गारंटी कार्ड एक छलावा है, हर राज्य में इसी से लोगों को ठगते हैं। आशीष सूद ने कहा केजरीवाल के गांरटी कार्ड पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ठीक उसी प्रकार का है जैसे कांग्रेस राहुल गांधी को बार-बार रिलॉन्च करने की कोशिश करती है।
केजरीवाल भी अपनी गारंटियों को रिलॉन्च करने का काम करते रहे हैं। पहले दूसरे राज्यों में होने वाले चुनावों में और अब वही गारंटियों को एमसीडी चुनाव में भी। उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल के पिछले गारंटियों का क्या हुआ।
श्री सूद ने कहा झुग्गीवालों को मकान देने की बात हो या फिर अन्य वायदें हो। 26 विधानसभाओं से ज्यादा अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग हैं जिन्हें केजरीवाल की सरकार ने नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it