शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग करने वालों का रद्द होगा लाइसेंस
उत्तर प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस का दुरूपयोग करने पर ऐसे लोगों का लाइसेंस निरस्त किया जायेगा

देवरिया । उत्तर प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस का दुरूपयोग करने पर ऐसे लोगों का लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।
देवरिया के जिला नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) डॉक्टर के एस प्रताप कुमार ने बुधवार को यहां अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पुलिस लाइन में आयोजित कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देवरिया जिले में अपराधों में कमी आई है। उन्होंने कहाकि जल्द ही यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में त्वरित कार्रवाई के लिए मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहे बड़े वाहन मालिकों को चिन्हित कर उन्हें परिवहन माफिया की श्रेणी में निरुद्ध करने की कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने शराब माफियाओं के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिए। शस्त्र लाइसेंस धारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इसका दुरूपयोग करने वालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग करते हैं। ऐसे में कई लोगों की जान चली जाती है।


