किसानो पर लाठीचार्ज करने वालों को मिले सजा : लल्लू
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र में किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज निन्दनीय कृत्य है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र में किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज निन्दनीय कृत्य है और सरकार को बगैर देरी दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिये।
श्री लल्लू ने रविवार को कहा कि गरीब किसानों की खड़ी फसल को टाॅवर कम्पनी ने प्रशासन की मिलीभगत से रौंद डाला, जबकि रेलवे कारीडोर के निर्माण के लिए जमीन का चिन्हीकरण एवं फसल का मुआवजा किसानों को नहीं दिया गया था, इसीलिए किसान इसका विरोध कर रहे थे।
किसानो ने एसडीएम से मुलाकात कर इस विषय में अवगत भी कराया था तथा एसडीएम ने नपाई के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज ही टाॅवर निर्माता कंपनी ने स्थानीय तहसील से मिलकर जे.सी.बी. के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन को लेकर वहां खड़ी फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। विरोध कर रहे गरीब किसानों पर यहां तक कि महिलाओं पर भी बर्बर लाठीचार्ज कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। भाजपा सरकार की महिलाओं पर लाठीचार्ज की यह सतत नई परम्परा है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए, कम है।
उन्होने कहा कि अन्नदाताओं के साथ ऐसी बर्बरता और विश्वासघात योगी सरकार की पहचान बनती जा रही है। कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि तत्काल काम रूकवाकर किसानों को न्याय दिलाया जाए, दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। उन्होने किसानों की बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा दिये जाने तथा रेलवे कारीडोर के लिए जमीन की नपाई कराकर जगह चिन्हित करने के बाद ही निर्माण की अनुमति दिये जाने की मांग की है।


