मुजफ्फरपुर रेप केस में जो भी दोषी पाया जायेंगे उसे बख्शा नहीं जायेगा: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले में मंत्री हों या कोई और, जो भी दोषी पाया जायेंगे उसे बख्शा नहीं जायेगा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह में बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले में मंत्री हों या कोई और, जो भी दोषी पाया जायेंगे उसे बख्शा नहीं जायेगा।
कुमार ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘लोक संवाद’ कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का सामाजिक अंकेक्षण करने वाले टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) की रिपोर्ट से मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में दुष्कर्म का खुलासा हुआ।
इससे पहले सरकार को इस बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी थी। सरकार ने जानकारी मिलते ही कार्रवाई की। इस मामले में बिहार पुलिस अच्छा काम कर रही थी लेकिन भ्रम की स्थिति न रहे इसलिए इसकी जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की अनुशंसा की गयी। साथ ही सरकार ने उच्च न्यायालय से इस मामले की जांच की निगरानी करने का भी अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर अल्पावास गृह की निगरानी के लिए समाज कल्याण विभाग के जो भी अधिकारी जिम्मेवार थे, उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है।
उन्होंने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले में जो कोई मंत्री जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन, इस मामले में मंत्री श्रीमती वर्मा से उन्होंने पहले ही दिन स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर श्रीमती वर्मा ने इस मामले में कोई भी भूमिका होने से इनकार कर दिया था।


