धर्म और संविधान को समझने वालों को आगे आकर तीन तलाक का मुद्दा सुलझाना चाहिए : मेघना
टेलीविजन पर अम्माजी के नाम से विख्यात हुई मेघना मलिक ने तीन तलाक वाले मुद्दे पर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुये कहा है कि धर्म और संविधान को समझने वालों को आगे आकर इसे सुलझाना चाहिए

उदयपुर। टेलीविजन पर अम्माजी के नाम से विख्यात हुई मेघना मलिक ने तीन तलाक वाले मुद्दे पर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुये कहा है कि धर्म और संविधान को समझने वालों को आगे आकर इसे सुलझाना चाहिए।
रोटरी क्लब पन्ना एवं क्रिएशन के तत्वावधान में आयोजित मिस्टर एवं मिस मेवाड़ कार्यक्रम में हिस्सा लेने उदयपुर आई मेघना ने आज यहां कहा कि इस मामले में यदि पुरुषों के साथ किसी भी तरह का अत्याचार होता है तो वह भी गलत है।
उन्होंने कहा- “मैं मूल हरियाणा से हूं जहां बालिकाओं को कभी आगे जाने का मौका नहीं मिला। ऐसे में इस तरह ख्याति प्राप्त करना एक स्वप्न के समान है।”
उन्होंने कहा कि अम्माजी जैसे किरदार के लिए लोगों को बरसों बरस लग जाते हैं जो लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाते हैं। मेरे लिए यह जीवन का एक बहुत बड़ा सपना है जो पूरा हो गया।
अम्माजी के किरदार से निकलना कलाकारों के लिए आसान है लेकिन लोगों के दिलो दिमाग से निकाल पाना मुश्किल है।
नए टीवी सीरियल में नहीं आने के सवाल को लेकर मेघना ने कहा कि अम्माजी जैसे किरदार के लिए तो कई तैयार हैं लेकिन उससे कुछ हटकर करना चाहती हूं। एक साल से थियेटर कर रही हूं। फिल्मों में भी मौका मिला है और काम किया है।


