कोरोना से निपटने वालों के साथ दुर्व्यवहार नहीं हो : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगे सभी लोगों की तारीफ करते हुए ऐसे लोगों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करने की अपील की

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगे सभी लोगों की तारीफ करते हुए ऐसे लोगों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करने की अपील की। उन्होंने ऐसे लोगों के उत्साह बढ़ाने की जरूरत बताई।
मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति के साथ-साथ दवा, उपकरण, मास्क, पीपीई किट्स सहित अन्य सामानों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा, "कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये जा रहे कार्यो में डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, पुलिस, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मी, सफाईकर्मी तथा अन्य फ्रंटलाइन वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन लोगों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। ये लोग प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर देश और समाज के लिये काम कर रहे हैं। हम सभी का दायित्व है कि इन सभी का उत्साह बढ़ाते रहें।"
राज्य में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिये माइल्ड सिमटम्स वाले मरीजों के लिये कोविड केयर सेंटर, मॉडरेट सिमटम्स वाले मरीजों के लिये कोविड हेल्थ सेंटर तथा गंभीर संक्रमण वाले मरीजों के लिये कोविड अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पताल में आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार अस्पतालों की संख्या भी बढ़ायी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों के मरीजों के लिये भी स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने संदिग्ध कोरोना मरीजों के सम्पर्क वाले क्षेत्रों में गहन रूप से ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रैकिंग कराने के भी निर्देश दिए।


