Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांगने वालों को ड्रोन के साथ भेजना पड़ेगा : ओम प्रकाश धनखड़

हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा स्थित कन्या महाविद्यालय गुरुकुल में ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान जहां ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को लेकर समर्थन व्यक्त किया गया

ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांगने वालों को ड्रोन के साथ भेजना पड़ेगा : ओम प्रकाश धनखड़
X

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा स्थित कन्या महाविद्यालय गुरुकुल में शुक्रवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान जहां ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को लेकर समर्थन व्यक्त किया गया, वहीं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर तीखा हमला बोला गया।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "जो लोग ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांग रहे हैं, अब उन्हें ड्रोन के साथ भेजना पड़ेगा। सेना के पराक्रम पर संदेह करने वाले नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी। भारत की सेनाएं दुनिया में गौरव की प्रतीक हैं, और उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा।"

धनखड़ ने यह भी कहा कि जो देश आतंक के साथ खड़े होंगे, उनके खिलाफ भारत को सख्त निर्णय लेने ही होंगे। उन्होंने तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने के फैसले को भी उचित ठहराया और कहा कि अब तो पर्यटक भी टिकट कैंसिल करा रहे हैं, ऐसे देशों का सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार जरूरी है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कार्यक्रम में कहा कि "एक देश, एक चुनाव" से देश का अरबों रुपयों का बजट बचेगा और इससे प्रशासनिक स्थायित्व भी आएगा। उन्होंने विपक्षी दलों की सहमति की आवश्यकता को स्वीकारते हुए कहा कि यह कदम देशहित में है।

पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर बोलते हुए उन्होंने पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। ढांडा ने कहा, "कभी खुद को छोटा भाई कहने वाली पंजाब सरकार आज अपने भाई के हिस्से का पानी देने से इनकार कर रही है। यह पानी पर राजनीति है, और हम अपने हिस्से का पानी लेकर रहेंगे। बीबीएमबी के जल पर हरियाणा का पूरा हक है।"

ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले नेताओं को मंदबुद्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग देश की सेना के गौरव पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जबकि दुनिया भर में भारत की पीठ थपथपाई जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it