बतौर कप्तान मिली यह जीत मेरे लिये अधिक खास: रोहित शर्मा
भारतीय कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि धर्मशाला में मिली करारी हार के बाद सीरीज में वापसी करने के लिए मोहाली जैसी जीत उनके लिए बेहद जरुरी थी और बतौर कप्तान मिली यह जीत उनके लिये अधिक खास है

मोहाली। भारतीय कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि धर्मशाला में मिली करारी हार के बाद सीरीज में वापसी करने के लिए मोहाली जैसी जीत उनके लिए बेहद जरुरी थी और बतौर कप्तान मिली यह जीत उनके लिये अधिक खास है।
How can we let our double centurion @ImRo45 go without cutting a 🎂 but @ajinkyarahane88 and @yuzi_chahal were not going to stop at that. #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/QP27ZWexsD
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के शानदार तीसरे दोहरे शतक के बाद अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में बुधवार को 141 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
रोहित ने मैच के बाद कहा,“ आज का दिन मेरे लिए काफी बड़ा है। मेरे लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था, खासकर धर्मशाला की अपमानजनक हार से उबरने के लिए। हमने शुरू से अच्छी बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। श्रेसय अय्यर को देखकर नहीं लगा कि वह अपना दूसरा ही वनडे खेल रहे हैं।”
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गये हैं। यह उनका वनडे में व्यक्तिगत रूप से तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जबकि वनडे इतिहास में ओवरऑल यह छठा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
रोहित ने अपना 16वां वनडे शतक 115 गेंदों में पूरा किया जबकि 133 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किये। इसके बाद उन्होंने चौके छक्काें की बरसात करते हुये 151 गेंदों में 200 रन पूरे किये। रोहित ने अपना दोहरा शतक पूरा करनेे के ठीक बाद छक्का भी जड़ा और अपनी इस बेहतरीन पारी की खुशी उछलते हुये मनाई।


