मोदी सरकार को आईना दिखाने के लिए है यह अविश्वास प्रस्ताव: कांग्रेस
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर चार साल में देश को कुशासन देने, अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने तथा वादे पूरे नहीं करने जैसे कई आरोप लगाए

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर चार साल में देश को कुशासन देने, अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने तथा वादे पूरे नहीं करने जैसे कई आरोप लगाए और कहा कि इन्हीं कारणों से उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है और इसका मकसद उसे आईना दिखाना है।
कांग्रेस प्रवक्ता अानंद शर्मा ने आज संसद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संख्या बल अहम नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि किस आधार से यह प्रस्ताव लाया गया है। इस सरकार ने चार साल के दौरान देश की जनता काे भ्रमित किया है, हर मोर्चे पर असफल रही है और देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है इसलिए उसके खिलाफ यह प्रस्ताव पेश किया गया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है, रुपया टूट रहा है, बैंकों का पैसा लुट रहा है, सत्ता तक पहुंच रखने वाले लोगों की चांदी है और वे सत्तासीनों से संपर्क का फायदा उठाकर बैंकों को लूट रहे हैं और विदेश भाग रहे हैं। कुव्यवस्था इस तरह फैल गयी है कि बैंका का कर्ज सिर्फ 30 से 35 प्रतिशत तक ही लौट रहा है। निवेश घट रहा है और बैंकों में जमा दर सात प्रतिशत घट गयी है।
प्रवक्त ने सरकार पर पेट्रोल-डीजल से मुनाफा कमाने का आरोप लगाया और कहा कि मुनाफाखोरी करने की बजाए सरकार को देश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कदम उठाने चाहिए थे। पिछले आम चुनाव में मंहगाई को मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही लेकिन महंगाई को रोकने में वह पूरी तरह विफल रही है।


