इजरायल फलस्तीन विवाद के समाधान का यही सही समय: विशेष प्रतिनिधि
पश्चिम एशिया शांति प्रकिया मामले में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि निकोले मलादीनोव ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद और अन्य व्यापक अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां इजरायल - फजस्तीन संकट का

संयुक्त राष्ट्र। पश्चिम एशिया शांति प्रकिया मामले में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि निकोले मलादीनोव ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद और अन्य व्यापक अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां इजरायल - फलस्तीन संकट का समाधान करने के बजाए सिर्फ उसके इंतजाम करने में जुटी हुई हैं अौर इस समस्या का समाधान राजनीतिक नेतृत्व के जरिए करने का यही अच्छा समय है।
मलादीनोव ने कल सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए कहा“ अोस्लो समझौते के 25 वर्षों बाद भी हम इस शांति बातचीत के गंभीर बिंदु पर हैं अौर मौजूदा वातावरण अनिश्चतता तथा अस्थिरता वाला है तथा दोनों तरफ से अकड़ पूर्ण रवैया और वाकपटुता का जमकर इस्तेमाल हो रहा है।
यह एक ऐसी स्थिति है जिसका फायदा सीेधे तौर पर आतंकवादी गुट उठा सकते हैं और इससे दूसरे संकट का खतर बढ़ सकता है। ”
उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वसनीय प्रस्ताव की कमी से बातचीत अंतिम मुकाम पर नहीं पहुंच सकती है और बातचीत को फिर शुरू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके अनुकूल परिस्थितियों का निमार्ण करना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बात पर सहमति बनाए जाने पर जोर दिया जाना चाहिए कि इस संकट का समाधान इन्हें दो राष्ट्रों के तौर पर स्वीकारना है अौर यही इस समस्या का केवल एकमात्र और अनवरत समाधान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि दो राष्ट्रों का तात्पर्य है कि इजरायल तथा फलस्तीन एक दूसरे के साथ शांति , सुरक्षा और परस्पर सम्मान देते हुए रहें।


